दिवंगत पत्रकार की याद में कार्यक्रम की तयारियों को लेकर बैठक आयोजित

 मोहम्मद जावी 

बाराबंकी। पत्रकार प्रेस महासंघ के जिलाध्यक्ष व हिन्दी दैनिक अवधनामा के मुख्य जिला संवाददाता आदिल तन्हा के निधन से शोकग्रस्त पत्रकारों ने आवास विकास में बैठक कर दिवंगत पत्रकार की याद में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की। 

पत्रकार प्रेस महासंघ के बैनर तले जिला सचिव अरशद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में याद के कराए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। जिसके बाद संगठन के प्रदेश मध्य अध्यक्ष संजय वर्मा पंकज ने पत्रकार रेहान अल्वी व पत्रकार सगीर अमानुल्ला के मु़शायरे व कवि सम्मेलन के प्रस्ताव पर सभी पत्रकारों की रजामंदी से स्वीकार करते हुए इसके आयोजन के प्रारूप को लेकर रेहान अल्वी व सगीर  अमानुल्ला को तमाम शायरों व कवियों के नाम तय करने का दायित्व सौंपा। साथ ही यह भी तय हुआ कि कार्यक्रम इसी पखवाड़े में आयोजित हो सके। इसमे आमंत्रित किए जाने वाले मुख्य अतिथियों व गणमान्यों पर चर्चा के लिए बुधवार को पुनः बैठक होना तय किया गया है। 

बैठक में मुख्य रूप से अरशद, सगीर  अमानुल्ला, स्वरुप टुडे के संपादक मोहम्मद जावेद, संगठन के जिला महामंत्री सार्वजीत वर्मा, आलोक मिश्रा "माधव", रिषभ सैनी, रामदुलारी पटेल, सोहेल अंसारी,उस्मान चौधरी, मो अहमद, सुधीर सोनी, अभिषेक श्रीवास्तव,  सद्दाम राईन, संगठन के प्रदेश मध्य के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, कपिल सिंह, मोहम्मद तौफीक, गुलशन कुमार, शरद श्रीवास्तव, शानू सहित दर्जनों पत्रकार व संपादक आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ