हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

  अपराध संवाददाता

बाराबंकी। हाईवे पर खड़े ट्रक चालकों वा राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो शातिर लुटेरों को स्वाट/सर्विलांस व थाना रामसनेही घाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूट के मोबाइल , चाकू, व अवैध स्मैक बरामद की गई है। 

दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास पुलिस ने पकड़ा

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  स्वाट/सर्विलांस व थाना रामसनेही घाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा एवं मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से विभिन्न मुकदमों में वांछित अवधेश पुत्र स्व0 जसकरन व सौरभ पुत्र रामतीरथ निवासीगण भुड़ेहरी थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास ग्राम भिटरिया से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई ये चीजे

 अभियुक्तगण के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 1 अवैध चाकू व 165 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अन्तरार्ष्ट्रीय कीमत करीब 16.5 लाख रुपये है, तथा नगद 600/- रूपये सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद किया गया है। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रामसनेही घाट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

शातिर अपराधी है आरोपी              

  पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा हाइवे पर रुकने वाले ट्रकों के चालकों को डरा-धमकाकर लूट/डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब 15-20 दिन पूर्व थाना रामसनेही घाट क्षेत्रान्तर्गत हाइवे दरियाबाद ओवरब्रिज के पास एक ट्रक चालक व उसके खलाशी से मोबाइल फोन व रूपये छीनना स्वीकार किया गया है जिससे सम्बन्धित एक अदद मोबाइल फोन व 600/-रुपये नकद बरामद किए गए एवं अन्य बरामद मोबाइल चोरी/लूट के हैं। उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित पूर्व में ही 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

जमानत पर जेल से बाहर था आरोपी

 अवधेश थाना रामसनेही घाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 121/23 धारा 395/397/412 भादवि, मु0अ0सं0 123/23 धारा 399/400 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 170/23  धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट में जेल में निरुद्ध था जो दिनांक 01.08.2023 को जमानत पर आने के बाद पुनः अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ