शहीदाने कर्बला के चेहल्लुम की मजालिसे अज़ा जारी ओ सारी
फ़तेहपुर बाराबंकी - मक़ामी तारीखी बड़ा इमाम बाड़ा मे शहीदाने कर्बला के चेहल्लुम के मद्देनज़र अज़ादारी का सिलसिला जारी है ! सुब्ह 10 बजे होने वाली मजालिस मे 14 सफ़र को मौलाना हसनैन बाक़री ने खिताब किया ! मौलाना ने कहा कि नबी (सल) की हदीसे सक़लैन के मुताबिक़ अहलेबैत और क़ुर्आन एक दूसरे से कभी अलग नही हो सकते,हमको अहलेबैत और क़ुर्आन का दामन कभी भी नही छोड़ना है ! क़ुर्आन के 114 सूरे और 30 पारो मे हर परेशानी का हल मौजूद है।अहलेबैत क़ुर्आन के मुहाफ़िज़ और इल्मे लद्दुन्नी के मालिक हैं। मसायब मे मौलाना ने नबी (सल) की नवासी हज़रत ज़ैनब के मसायब पढ़े ! 15 सफ़र की मजलिस को पटना बिहार से मौलाना सज्जाद हुसैन ने ख़िताब किया।
0 टिप्पणियाँ