सुबेहा बाराबंकी। अनुज कुमार सिंह वन दरोगा रात्रि गस्त पर थे उनको प्रातः 4.0 बजे मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम शुकुलपुर मे अवैध पेड़ों का कटान हो रहा है त्वरित कार्यवाही करते हुए वन दरोगा द्वारा सरायगोपी चौकी इंचार्ज राकेश कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक पेड़ आम को काटकर ठेकेदार अयोध्या प्रसाद निवासी अजीतन का पुरवा थाना शुकुल बाजार जिला अमेठी के द्वारा काटा गया उक्त पेड़ हरिहर प्रसाद दुबे निवासी शुकूलपुर थाना सुबेहा जिला बाराबंकी का था। जिसे 2 पिकपों पर लादकर मौके से भागने की तैयारी की जा रही थी तभी दोनों पिकपों को पकड़ लिया गया जिसे सुबेहा थाना ले जाकर सीज कर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया।
0 टिप्पणियाँ