विधान सभा घेराव के लिए निकले अधिवक्ताओं को पुलिस ने रोका,हंगामा

  नगर संवाददाता

 बाराबंकी। हापुड़ में हुए पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई लाठी चार्ज व थाना वजीरगंज लखनऊ में दर्ज फर्जी मुकदमे के खिलाफ अधिवक्ता पूर्व महामंत्री रितेश कुमार मिश्र विधान सभा लखनऊ घेराव के लिए लखनऊ पुराना हाई कोर्ट ए टी एम चौराहा पहुँच कर विधानसभा अवनीश दीक्षित एड्वोकेट व आदेश यादव के नेतृत्व में रवाना हुए । 

अवगत हो कि हापुड़ में हुए पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई लाठी चार्ज व थाना वजीरगंज लखनऊ में दर्ज फर्जी मुकदमे के खिलाफ विधान सभा लखनऊ घेराव के लिए लखनऊ पुराना हाई कोर्ट ए टी एम चौराहा पहुँच कर अवनीश दीक्षित एड्वोकेट व आदेश यादव के नेतृत्व में विधानसभा के लिए सैकड़ो अधिवक्ताओ के साथ  का पूर्व महामंत्री रितेश कुमार मिश्र निकले। पुलिस प्रशासन ने चौराहे के चारो ओर बेरिकेटिंग कर सभी अधिवक्ताओ को रोक लिया गया जिसपर सभी अधिवक्ता आक्रोशित होकर जिला प्रशासन मुर्दाबाद,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, पुलिस की तानाशाही नही चले गी,पुलिस प्रशासन होश में आओ,अधिवक्ता एकता के नारे लगाए गए का बाद पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर आए और थाना वजीरगंज लखनऊ में दर्ज फर्जी मुकदमे को तत्काल फाइनल रिपोर्ट लगाए जाने का आश्वासन दिया तथा हापुड़ में हुए पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई लाठी चार्ज की जांच व एड्वोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करवाये जाने आदि ज्ञापन लिया।

इस कार्यक्रम में अवनीश दीक्षित,आदेश यादव,पूर्व महामंत्री रितेश कुमार मिश्र,रितेश कुमार,मृदुल श्रीवास्तव,सुमित श्रीवास्तव,दिलीप सिंह,विकास मिश्र,मृदुल मिश्र,महेश श्रीवास्तव, रिया मिश्रा सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ