फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में बंटी गिरफ्तार, बबली की तलाश जारी


अपराध संवाददाता

देवा,बाराबंकी। देवा थानांतर्गत कस्बा के मोहल्ला होजाजी पूर्वी दो में मुजीब हलवाई पुत्र स्वर्गीय गुलाम दस्तगीर को फर्जी रजिस्ट्री करवाकर जमीन बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के 5 महीने बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धोखाधड़ी में शामिल उसकी पत्नी को पुलिस तलाश रही है, हालांकि यह गिरफ्तारी देर से हुई है लेकिन पीड़ित को न्याय की उम्मीद जग गई है।

 वादी आरिफ अली के मुताबिक भू माफिया मुजीब हलवाई वा उसकी पत्नी हमीदा ने जमीन दिखाकर फर्जी रजिस्ट्री कर दी थी और उसे लाखों रुपए हड़प लिए थे जिसके एवज में पीड़ित जब भी इनसे अपनी रकम की वापसी मांगता तो कोई ना कोई बहाना बनाकर इनके द्वारा टाल दिया जाता था। पीड़ित के मुताबिक धोखेबाजों के पास चक्कर लगा लगाकर पीड़ित को भी चक्कर आ गया था।   

थाने सैली निराशा, एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

पीड़ित जब अपनी जमा राशि मांग रहा था तो धोखेबाजों ने उनको धमकाने के साथ वापस न देने की भी चेतावनी डाली थी। पीड़ित आरिफ अली ने इसकी शिकायत संबंधित देव थाने में की परंतु वहां पर कोई सुनवाई न होने के चलते देख एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह से पूरा मामला बताया गया तब पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। हालांकि पुलिस की जांच काफी लंबी चली। देर से सही पुलिस ने धोखेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  शिकायतकर्ता आरिफ अली के मुताबिक थाने में जब वह शिकायत करने पहुंचा तो उसकी तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखा गया था जिस कारण भू माफिया के हौसले बुलंद थे वह लोगों से कहता फिरता था कि कहीं भी चले जाएं उनकी सुनवाई नहीं होगी। इसके बाद जब एसपी के आदेश पर  मुकदमा दर्ज होने के बाद भी भू माफिया पीड़ित व स्थानीय लोगों से यह कहता था कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस उसे हाथ तक नहीं लगा सकती और ना ही उसे छू सकती है। इसके बाद शिकायत करता ने जब हाई कोर्ट से प्रोग्रेस रिपोर्ट डालकर कार्रवाई की मांग की  तब पुलिस को भी कानून का पाठ याद आया और फिर धोखेबाज की गिरफ्तारी हो सकी। हालांकि पुलिस की जांच में  संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद लंबे समय बाद गिरफ्तारी चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद जालसाज देश छोड़कर भागने की फिराक में था।  

फर्जी जमीन की रजिस्ट्री मामले में आरोपी को तो जेल भेज दिया गया है लेकिन जालसाजी में शामिल उसकी पत्नी हमीदा की तलाश अभी भी जारी है जो अब तक पुलिस के शिकंजे से  बाहर है।  उसकी गिरफ्तारी कब होगी यह तो पुलिस की कार्यशैली बताएगी। लेकिन फिलहाल भूमिया की इस गिरफ्तारी से भू माफिया और फर्जी रजिस्ट्री करने वाले इस ग्रुप सिंडिकेट पर दहशत जरूर फैल गई है बंटी के साथ अब बबली की तलाश पुलिस कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ