सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। कांग्रेस का बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन तथा संचालन नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला ने किया।
बैठक में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पीएल पुनिया ने कहा की कांग्रेस पार्टी धर्म और जाति की राजनीति नही करती है समाज के सभी वर्गो का हित कांग्रेस पार्टी में सुरक्षित है। एक राष्ट्र एक चुनाव भारतीय जनता पार्टी का शगूफा है। 2024 के चुनाव में जिस तरह देश में नौजवान ,किसान, अधिवक्तागण कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहे है इससे भाजपा को अपनी हार का अनुमान हो गया है। 2024 के आम चुनाव में इण्डिया संगठन एनडीए को करारी मात देगा और देश में एक ऐसी सरकार बनेगी जो देश के गरीब मजदूर, किसान महिलाओ की अपनी सरकार होगी।
कई अधिवक्ता हुए पार्टी में शामिल
इस बैठक में एडवोकेट अमित मिश्रा व ज्योति प्रकाश तिवारी ने अपने दर्जनो साथियो के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिन्हे पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में शमिल होने पर स्वागत किया।
पूर्व सांसद डा0 पुनिया ने सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुये कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 से लगातार इस देश की आवाम को ठगा है 2014 से पूर्व घरेलू सेलेन्डर आम जनता को देश में 400 रूपये में मिलता था उसे मोदी सरकार में 9 वर्षो में बढाकर 1140 रूपये मे करके और सब्सीडी खत्म करके इस देश की महिलाओ का रसोई का बजट बिगाड दिया और अब चुनावी साल में उन्हे बहनो के कष्ट का एहसास हो रहा है ओर 200 रूपये सिलेन्डर सस्ता करके चुनावी झुनझुना दे रहे है। देश की महिलाये, नौजवान, किसान, बेरोजगार भाजपा का असली चेहरा पहचान गये है इनके चेहरे से नकाब उतर गया है और आवाम विरोधी चेहरा समाने आ गया है अब इनका कोई झूठ चलने वाला नही है जनता इनके झूठे वादो में आने वाली नही है इन्होने अपने नौ साल से ज्यादा के कार्यकाल में देश के अन्नदाता को आत्महत्या करने पर मजबूर किया है। जो पेट्रोल डीजल 70 रूपये और 56 रूपये लीटर था उसे 100 के पार कर दिया है, अच्छे दिन का सपना दिखाकर 15 लाख रूपये बैको में भेजने के लुभावने सपने दिखाकर इस देश की आवाम के साथ वादा खिलाफी करके छलने का काम भाजपा सरकार ने किया है और जब अच्छे दिन लाने का नकाब इनके चेहरे से उतर गया है तो देश के सामने नफरत और बटवारे की गंदी राजनीति करके जनता को आपस में लडाने की तैयारी मे है ताकि देश की जनता इनके 10 वर्षो की भाजपा की मोदी सरकार जिसने सत्ता की भूख में देश के लोकतंत्र का विनाश किया है और संविधान को खत्म करने की साजिश की है। इसकी 2024 के चुनाव में जाना तय है। बस आपको मजबूती के साथ खडे होकर भाजपा के काले कारनामो को आवाम के सामने रखना है।
बूथो को मजबूत करने का अनुरोध
जिला कांग्रेस जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मो0 मोहसिन जनपद से आये सभी विकास खण्ड कांग्रेस अध्यक्षो न्यायपंचायत प्रभारियो से अपने अपने क्षेत्र के बूथो को मजबूत करने का अनुरोध करके एडवोकेट अमित मिश्रा तथा ज्योति प्रकाश तिवारी के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो का स्वागत करके उन्हे विश्वास दिलाया कि उन्हे पार्टी और संगठन में उचित स्थान मिलेगा।
अधिवक्ता अमित मिश्रा, एवं ज्योति प्रकाश तिवारी की अगुवाई में कृतार्थ पाण्डेय, अनुज वर्मा, सचिन त्रिपाठी, राकेश कुमार प्रजापति, सुरेश धीमान, राजेश कश्यप, ललित वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, अमरेन्द्र चर्तुवेदी, मुकेश गुप्ता आदि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनका कांग्रेस परिवार ने पूर्व सांसद डा0 पुनिया के साथ करतल ध्वनि से स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ