घर- घर मे बुखार, लगा कूड़े का अम्बार, जिम्मेदार मौन
स्थानीय लोगों की शिकायत डेंगू से बचाव हेतु दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है।
मोहम्मद जावेद
बाराबंकी। ब्लाक बनीकोडर अंतर्गत ग्राम सभा अहमदपुर में वायरल बुखार और डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन डेंगू के मरीज दोगुना बढ़ते जा रहे हैं। लगभग पूरा गाँव डेंगू की चपेट में घिर चुका है।
बारिश के बाद शुरू हुआ डेंगू का कहर
आपको बताते चले ग्राम सभा अहमदपुर में बारिस के बाद वायरल बुखार व डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। संक्रमक बीमारियों ने लोगों को घेर रखा है। जिस से आम जनमानस परेशान है। घर- घर में कोई न कोई बीमारी से ग्रस्त है। पूरी तरह गांव में डेंगू ने पैर पसार रखा है। गांव के कई परिवार वायरल बुखार व डेंगू से पीड़ित है।
गांव में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर
उंज़िला फातिमा (7) वर्ष, सफिया बनो (38), इरफ़ान अंसारी (39), समसून निशा( 35), अर्शीया बनो (17), राम सिंह (36), संदीप कुमार (25), आशीष कुमार( 22) अदनान अंसारी (24), अज़हर अंसारी( 25), आकाश कुमार( 22), चेतराम( 55), अनमोल, आदि लोग बीमारी से जूझ रहे है। गाँव के लोग शासन प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग टीम से आश लगाए हुए है कि, पूरे गाँव में साफ - सफाई कर दवा छिड़काई जाये तथा स्वास्थ्य विभाग टीम कैम्प लगाकर बीमार व्यक्ति की जांच कर दवाएं दे। अब ये देखने का विषय है कि स्वास्थ्य विभाग या शासन प्रशासन इसको संज्ञान में कब लेंगें।
0 टिप्पणियाँ