अच्छे अच्छों के होश उड़ाने भारत आ रहा Realme का Falagship फोन


Highlights

24GB रैम, 240W चार्जिंग सपोर्ट

मोबाइल में है प्रो एक्सडीआर डिस्प्ले

चीन में हुआ लांच, भारत में इंतजार


Realme GT 5 के फीचर

6.78″ 144Hz Pro XDR Display

Snapdragon 8 Gen 2 Processor

24GB RAM + 1TB Storage

50MP OIS Camera

240W 5240mAh Battery

सस्ते फोन बनाने वाली रियल ने फ्लैगशिप डिवाइस Realme GT 5 को चाइना में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इसके ग्लोबल लांच को भी मंजूरी है। यानी कि यह फोन भारत सहित अन्य बाजारों में भी जल्द पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें 24जीबी तक रैम, 240W फास्ट चार्जिंग, प्रो एक्स डी आर डिस्प्ले, बैक पैनल पर एलईडी लाइट सहित कई फीचर्स मिल रहे हैं। 

Realme GT 5 की कीमत

रियलमी के नए फ्लैगशिप डिवाइस को तीन स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री मिली है।

फोन के 12जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत आर एम बी 2999 यानी कि करीब 34,000 रुपये रखी गई है।

डिवाइस का 16GB रैम +512GB वर्जन आर एम बी 3299 यानी करीब 37,000 रुपये का है।

टॉप मॉडल की बात करें तो यह 24 जीबी रैम + 1टीबी स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत RMB 3799 करीब 43,000 रुपये है।

यह स्मार्टफोन चीन में 4 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

डिवाइस के लिए यूजर्स को Flowing silver illusion mirror (सिल्वर) और Starry Oasis (ग्रीन) जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।


डिस्प्ले

Realme GT 5 में 6.74 इंच का 1.5K प्रो XDR हाई डायनेमिक डिस्प्ले मिल दिया गया है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160 PWM डिमिंग सपोर्ट और एम्बेडेड फिंगरप्रिंट सेंसर की पेशकश है। इसके साथ बेहतर स्क्रीन एक्सपीरियंस के इंडिपेंडेंट X7 डिस्प्ले चिप लगाई गई है।

प्रोसेसर

 Realme GT 5 मोबाइल में ताकतवर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट लगाया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 जीपीयू मौजूद है।

स्टोरेज

स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।

कैमरा

 फोन के बैक पैनल पर एलईडी लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

बैटरी

 फोन के लिए कंपनी दो बैटरी मॉडल लेकर आई है। जिसमें 4,600mAh बैटरी के साथ 240W फास्ट चार्जिंग और 5,240mAh बैटरी में 150W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

ओएस

 Realme GT 5 मोबाइल एंड्राइड 13 आधारित Realme UI 4.0 के साथ पेश किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ