Swaroop today News
देवा,बाराबंकी। कौमी एकता का संदेश देने वाले सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर सफर के मेले के दूसरे दिन देश के कोने-कोने से जायरीनो के आने का सिलसिला तेज हो गया। तीन दिनों के इस मेले में हजारों की संख्या में वारिस पिया के चाहने वाले जुटते हैं और वारिस अली शाह की मजार पर चादर चढ़ाकर अमन वा अमान की दुआ मांगते हैं। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है l
इस्लामिक सफर के महीने में लगता है मेला
देवा शरीफ में मौजूद सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर लगने वाले सालाना सफर मेले में बड़ी संख्या में जायरीन आ रहे हैं। मजार पर होने वाले पारंपरिक कार्यक्रमों में जुमेरात की सुबह 10 बजे हाज़ी वारिस अली शाह का की जिंदगी के बारे में बताया गया। शाम को जुलूस के साथ चादर पेश की गई।
पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सफर मेले में 10 उप निरीक्षक, 40 सिपाही, एक महिला उपनिरीक्षक, 10 महिला आरक्षी सहित एक प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है। कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मजार परिसर में मनचली पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में भी महिला कर्मियों की तैनाती की गई है। मेले में मनचलों पर शिकंजा करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को एक्टिव किया गया है।
0 टिप्पणियाँ