मसौली बाराबंकी। वरिष्ठ आई ई एस अधिकारी फैज किदवाई की माता व ग्राम पंचायत मसौली की पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा किदवाई की आकस्मिक मौत से परिवार सदमे में है। इन्हे रफी अहमद किदवाई स्मारक के निकट स्थित कब्रिस्तान मे सुप्रदे खाक किया गया। मरहूमा के जनाजे मे भारी संख्या मे लोगो शिरकत कर दुःख प्रकट किया।
बताते चले कि रविवार की शाम 4 बजे 89 वर्षीय रेखा किदवाई पत्नी कमर किदवाई का लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल मे इंतकाल हो गया था। दिवंगत रेखा किदवाई कस्बा मसौली स्थित रफी मेमीरियल ब्वॉयज स्कूल मे प्रिंसिपल रही जो कुशल शिक्षिका के साथ साथ कुशल राजनितिज्ञ भी थी। सेवानिवर्त होने के बाद वर्ष 1995 मे ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा और जनता ने भारी मतों से कामयाबी दी। मरहूमा के दो पुत्र फैज किदवाई व असद किदवाई है जिसमे फैज किदवाई वरिष्ठ आई ई एस अधिकारी है तथा वर्तमान समय मे दिल्ली मे तैनात है। सोमवार को दिवंगत रेखा किदवाई को रफी अहमद किदवाई स्मारक के निकट स्थित आबाई कब्रिस्तान मे बाद नमाज जनाजे के सुप्रदे खाक किया गया।
0 टिप्पणियाँ