स्वरूप टुडे डेस्क
बाराबंकी। अगर आपके पास भी नई बाइक खरीदने का बजट नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बाइक सेल्स दुकानों के बारे में बताएंगे जहां से आप बहुत ही सस्ते दामों में एक बेहतरीन गाड़ी खरीद पाएंगे।
10 हजार से शुरू होती है गाड़ियों की कीमत
अगर आपके पास 10 हजार का ही बजट है तब भी आप इतनी कम कीमत पर बाराबंकी के कुछ डीलर के यहां से बाइक खरीद सकते है लेकिन ऐसी बाइक का मॉडल काफी पुराना होता है,मगर हां अगर आपका बजट 30 हजार के आसपास है तब आपको यहां बहुत ही सही बिलकुल मेनटेन बाइक मिल सकती है।
मेन हाईवे पर लगती है बाइक की मंडी
आपकी जानकारी के लिए बता दे की लखनऊ अयोध्या पुराने हाईवे पर लाजपत नगर में ये मंडी लगती है। यहां पर आपको सैकडो पुरानी बाइक के डीलर मिल जायेंगे, जिनसे आप बाइक खरीद सकते है। इस रोड पर सरदार जी ऑटो सेल्स, बालाजी ऑटो सेल्स और शाइन ऑटो सेल्स कुछ प्रमुख डीलर है।
10 हजार से लेकर 2 लाख तक मिलेंगी गाडियां
इस बाइक मंडी में आपको 10 हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक की पुरानी गाडियां मिल जायेंगी, गाड़ियों की कीमत उनकी कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है।
मिलती है फाइनेंस की सुविधा
अगर आप बाइक खरीदने के इच्छुक है और आपका बजट भी कम है तो इन डीलर्स के पास पुरानी बाइक्स को फाइनेंस करवाने की भी सुविधा रहती है बस आपको कुछ कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है।
हमारी राय है कि आप जब भी यहां से गाड़ी खरीदे तो गाड़ी के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले, कागज के साथ ही इंजन और कंडीशन को किसी जानकार आदमी से पहले प्रूफ करवा ले ताकि आपको बेहतर बाइक खरीदने में आसानी हो सके।
0 टिप्पणियाँ