राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साइक्लोथन का आयोजन

   बाराबंकी संवाददाता

  बाराबंकी।  राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा बाराबंकी द्वारा श्रीनागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में साइक्लोथन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य समाज में खेलकूद एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए उत्तर प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच की की एक अनोखी पहल साइकिलोंथन नई सोच के साथ एक ऐसा कार्यक्रम जिसे मंच के समस्त शाखाओं ने राष्ट्र भर में एक ही दिन एक ही समय में एक ही उद्देश्य के साथ संपादित किया । कार्यक्रम में सभी उम्र के लोगों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई जो की नागेश्वर नाथ मंदिर से होते हुए घंटाघर धनोकर नेल्सन हॉस्पिटल छाया राजकमल होते हुए नागेश्वर मंदिर वापस पहुंचे। 

400 प्रतिभागियों ने लिया भाग

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय अध्यक्ष नेहा अग्रवाल जी एवं श्री मनोज सिंह जी जो की गणित विभाग के HOD एवं उत्साही साइकिल चालक है कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ।कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर अपोलो मेडिकल्स, श्रीराम मेमोरियल यूनिवर्सिटी , बानी एजुकेशनल सोसाइटी , मीडिया तिरुपति ज्वेलर्स फ़िट वॉटर , कोका कोला , गायत्री ट्रेडर्स रहे है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए ख़ास तौर से लखनऊ से साइकिल टीम साइकिल चलाकर आयी । कार्यक्रम में लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी उम्र लोग मौजूद थे। प्रतिभागियों के बीच में लकी ड्रॉ किया गया जिसमें जैन एजुकेशन इंस्टिट्यूट ऋतिक शर्मा एवं साई स्कूल से सुमित राजपूत को लक्की ड्रॉ के रूप में साइकिल प्रदान की गई।

 अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ,रितु जैन ,अंजना जैन, रुचि जैन, कोमल जैन, रेनू जैन ,ममता जैन ,वर्षा जैन, सीमा अग्रवाल ,रजनी अग्रवाल, कल्पना जैन, मेघा अग्रवाल ,पूजा चाँदवासिया, ख़ुशबू टेकड़ीवाल, उमा जैन ,सुरभी अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल कार्यक्रम में एक कार्यक्रम में मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ