बाराबंकी : जलभराव के कारण बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल,अभिभावक परेशान

   बाराबंकी के नबीगंज में रास्तों पर जलभराव से क्षेत्रीय जनता परेशान है। लोग पंप के सहारे  रास्ते पर भरा हुआ पानी बाहर निकाल रहे है।

जलभराव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है। यहां लगभग 200 मीटर सड़क बारिश के कारण पानी से लबालब भर गई थी। पानी की गहराई इतनी थी कि कोई भी हादसा हो सकता था। लोगो का कहना है कि इस समस्या को लेकर हमने चेयरमैन से लेकर नगर निगम के अधिकारियों तक के दरवाजे खटखटाए लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

   आपको बता दे की नबीगंज के सेवा नर्सिंग होम के पीछे 20 साल से लोग इस समस्या से जूझ रहे है। लोगो का आरोप है कि हम लोग लगातार हाउस टैक्स जमा कर रहे है लेकिन नगर पालिका से हमको कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है। बल्लियों के सहारे झूलते बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे है। 

  क्षेत्रीय निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष से  अपील की है कि इस समस्या को ध्यान रखकर इससे हमे निजात दिलाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ