Swaroop today news
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष की पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि अपने कार्य व्यवहार से सबका दिल जीतने वाले बहुत ही संघर्षील साथी थे स्वर्गीय मौलाना मेराज अहमद साहब जिन्होंने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में जनपद की सभी विधानसभा सीटें जीत कर जनपद में नया इतिहास बनाने का काम किया था।
राष्ट्रीय सचिव ने आगे कहा कि मौलाना मेराज साहब बहुत ही संघर्षशील और मिलनसार व्यक्ति थे वो हमेशा पार्टी विस्तार के लिए संघर्ष करते हुए नेताओं कार्यकर्ताओं को एकजुट करके चलने की अद्भुत कला के माहिर समाजवादी साथी थे मौलाना साहब हमेशा पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर कार्य करते रहते थे वह इतने जुझारू अध्यक्ष थे,कि उनके साथ काम करने का अपना ही मजा था उनके साथ काम करने में समय का पता ही नहीं चलता था पार्टी सिद्धांतों पर चलते हुए लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जाता है यह मैंने उन्हें से सीखा है, मौलाना मेराज अहमद असमय जाना मेरी व्यक्तिगत हानि है मैंने हमेशा उनकी हर बात को आत्मसार किया आज हम लोगों के बीच में मौलाना मेराज साहब नहीं लेकिन उनके सिखाएं हुए बताए हुए कार्य आज भी हम लोगों को ऊर्जा प्रदान करते हैं। हम सबको उनकी बातों का अनुसरण करते हुए आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम जनपद मे लहराकर स्वर्गीय मौलाना मेराज अहमद साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करेंगे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय मौलाना मेराज साहब के साथ मेरे आत्मीय रिश्ते थे वह हमारे पिताजी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का कार्य करते थे हम उनको बचपन से देखते आ रहे हैं वो बहुत ही संघर्षशील कर्मठ और जुझारू अध्यक्ष थे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा कि स्वर्गीय मौलाना मेराज अहमद साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए हम सबको उन्हें के पद चिन्हों पर चलना होगा, उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर ही उस मुकाम को पा सकेंगे जिस मुकाम को मौलाना साहब ने अपनी कठिन मेहनत और परिश्रम से स्थापित किया है।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने कहा स्वर्गीय मौलाना मेराज साहब के साथ मुझे काम करने की बहुत अवसर मिले उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला उनकी कार्यशैली का मैं कायल था वो जिस लक्ष्य को चाहते थे उस लक्ष्य को पा लेते थे हमको मौलाना साहब ने बहुत कुछ सिखाया और बताया है आज उनकी कमी हमें बहुत खलती है।ऐसे मजबूत और संघर्षशील सच्चे समाजवादी साथी को हमने खोया है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।
श्रद्धांजलि सभा आए हुए सभी नेताओं पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने अपने मरहूम वालिद मौलाना मेराज अहमद को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा हमने हमने जब से होस संभाल हैं तब से पिताजी को पार्टी के लिए काम करते ही देखा, उनके काम करने का ढंग देख कर मुझे ऊर्जा मिलती थी, उनके द्वारा बताई हुई बातें आज भी मेरे जेहन में मौजूद है हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का हर कदम प्रयास करते रहते हैं समर्पण और समन्वय से पार्टी को चलाने का जो रास्ता हमारे वालिद साहब ने सिखाया है मैं दिन रात उन रास्तों पर चलते हुए आपसे वादा करता हूं कि हमेशा समाजवादी पार्टी की तरक्की के लिए पूरा संघर्ष करूंगा।
श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व विधायक रतनलाल राव पूर्व विधायक राम मगन रावत, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, शैलेंद्र सिंह आनंद, जितेंद्र पटेल, समीम चौधरी, सुरेश चंद गौतम, जिला महामंत्री हिमांशु यादव, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, हुमायूं नईम खान, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, अजय वर्मा बबलू , नसीम कीर्ति, रिजवान संजय, पव्वा यादव, मोहम्मद अफाक, धर्मेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख मौलाना असलम, जिला पंचायत सदस्य लवली रावत, विजय कुमार यादव जिला सचिव शमीम फन्ने, निशांत अहमद, सिराज उस्मानी, लल्ला यादव, अजीत सिंह यादव, वसीम सिद्दीकी, हसमत अली गुड्डू, आशीष सिंह आर्यन, जसवंत यादव, आकाश यादव, चंद्र प्रकाश राजवंशी, दीपक गुप्ता, फरजान चौधरी, गौतम रावत, वेद रावत, ललित कुमार मिश्रा, विनय कुमार यादव, यादवेंद्र सिंह यादव, अभिषेक कुमार यादव, राजकुमार वर्मा, उदय राज यादव, श्रीमती रूमी राय, श्रीमती सुमन गौतम आदि प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने स्वर्गीय मौलाना मेराज साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 टिप्पणियाँ