गेंहू से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुआ हादसा,चालक की मौत!

  बाराबंकी संवाददाता

 सुबेहा बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र थाना सुबेहा क्षेत्र के अंतर्गत गेहूं की लोडिंग ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से मौके पर चालक सोमनाथ पाल की मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक दिलीप जायसवाल व लवकुश वर्मा गेहूं खरीदने वह बेचने का काम उमापुर में करते थे दिलीप जायसवाल व लवकुश वर्मा का गेहूं ले जाते समय नटवीरन मोड थाना सुबेहा के पास अनियंत्रित हो जाने के कारण ट्रैक्टर पलट गया जिससे मौके पर चालक सोमनाथ की मृत्यु हो गयी,और कंडक्टर पुनवासी को काफी चोट आयी। सूचना पाते ही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ