Barabanki News : दरोगा के निधन पर गांव में शोक की लहर

  बाराबंकी संवाददाता

  रामसनेहीघाट, बाराबंकी। कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र गांव रेहरिया मजरे सनौली के निवासी अरुण कुमार सिंह उम्र 58 वर्ष लखनऊ महानगर में वारलेस दरोगा के पद पर तैनात थे। जो की लंबी बीमारी से लंबे समय से पीड़ित थे। जिन का इलाज लखनऊ डिवाइनस हॉस्पिटल मे कुछ दिन चला। ठीक ना होने के बाद ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पैतृक गांव में शोक की लहर

 अरूण कुमार सिंह की मृत्यु की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।अरूण कुमार सिंह का शव लखनऊ से पैतृक गांव रेहरिया लाया गया। जहां पर पुलिसिया व्यवस्था के साथ भवनी आंखों से बाराबंकी व रामसनेहीघाट की पुलिस टीम के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी गई।

पुलिस लाइन से बी पी चतुर्वेदी प्रदीप सिंह यादव , उदय शंकर चौहान सहित भारी पुलिस बल एवं ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ