बाराबंकी : आशा बहुओं की 52 टीमें खोजेगी कुष्ठ रोगियों को

  सगीर अमान उल्लाह

  मसौली बाराबंकी। क्षेत्र मे एक सितंबर से 30 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोजने के लिए अभियान चलेगा। इसके तहत गुरुवार को आयोजित आशा बहुओं की बैठक मे 52 टीमो का गठन किया गया जो घर-घर दस्तक देकर कुष्ठ रोगियों की खोज करेंगी। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव मे गुरुवार को कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को सफल बनाने के लिए सीएचसी अधीक्षक डा0 संजीव कुमार ने आशा बहुओं एव वेलिनेटर की बैठक हुई जिसमे 52 टीमों का गठन कर घर घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करने का निर्णय लिया। 


एक से तीस सितंबर तक चलेगा अभियान


  स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी ने बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान मे गठित 52 टीमों मे एक आशा बहु व वेलिनेटर हर घर मे दस्तक देकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हे इलाज के लिए सीएचसी बड़ागांव लाने का काम् करेगी जहा मुफ्त इलाज किया जायेगा तथा जिस कुष्ठ रोगी के शरीर में  विकृति होगी उन्हे दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

 वीसीपीएम सुनीता पाल ने बताया कि 30 दिन तक चलने वाले अभियान में आशा व स्वास्थ्य कर्मी टीम में शामिल होंगे। हर एक टीम में एक महिला व एक पुरुष शामिल होगा। महिला कर्मी द्वारा महिला की और पुरुष कर्मी द्वारा पुरुष की जांच की जाएगी। पुरुष और महिला सदस्य का अलग-अलग सर्वे रजिस्टर होगा, जिसमें परिवार का विवरण अंकित किया जाएगा। इस कार्य के लिए सभी टीमों को रजिस्टर तथा रिपोर्ट प्रपत्र उपलब्ध कराया दिया गया है। 

इस मौक़े पर एन एम एस आलम नवाज, बीपीएम मनीष श्रीवास्तव, पी एम डब्लू प्रियंका पाण्डेय सहित आशा बहु एव स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ