बाराबंकी। देश की मोदी सरकार ने अच्छे दिन का सपना दिखाकर जनता के वोट तो ले लिया और आसमान छूती महंगाई का जहर लोगो के जीवन में घोल दिया, सब्जी, फल, दूध, आटा, दाल, मसाला, साबुन, शैम्पू, धुलाई का पाउडर सबकी कीमतें आसमान छू रही है लोग महंगाई की मार से बेहाल है। टमाटर, अदरख, प्याज, आम आदमी के सब्जी से गायब हो गया हैं। पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाकर मोदी सरकार ने लगभग 30 लाख करोड़ रूपये कमाये हैं जबकि कच्चे तेल की कीमत कम होने के बाद भी डीजल पेट्रोल 100 रूपये के पार है। घरेलू गैस सिलेण्डर जो कांग्रेस की सरकार में 410 रूपये में मिलता था आज 1140 रूपये में मिल रहा हैं। कांग्रेस की सरकार गैस पर सालाना 46,458 करोड़ की सब्सिडी देती थी ताकि आवाम को सस्ती गैस मिले उसे भाजपा सरकार ने बिल्कुल समाप्त करके साबित कर दिया हैं कि उसे सिर्फ अपने पंूजीपति मित्रों के हितों का ध्यान हैं देश की जनता उसकी जरूरतों से उसका कोई लेना देना नही हैं।
उक्त उद्गार पूर्व सांसद डॉ.पी.एल.पुनिया ने आज विधानसभा रामनगर के ग्राम बिन्दौरा व अछैछा में आयोजित चौपाल में व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता प्रधान अब्दुल हमीद तथा संचालन कांग्रेस कमेटी के महासचिव नेकचन्द्र त्रिपाठी ने किया। चौपाल की शुरूआत पूर्व सांसद डॉ.पी.एल.पुनिया ने संविधान के रचियता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से किया। इस अवसर पर दर्जनो लोगों ने बसपा, भाजपा से त्याग पत्र देकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पुनिया ने बीजेपी पर साधा निशाना
पूर्व सांसद श्री पुनिया ने कहा कि यह किसान, आवाम विरोधी मोदी सरकार जातिगत जनगणना न कराकर दलितों और पिछड़ो से शिक्षा और रोजगार के अवसर छीन रही हैं। भाजपा के खिलाफ आवाज उठाने वालो को, सी.बी.आई., ईडी और आई.टी. से प्रताड़ित करवाया जा रहा हैं। आम आदमी की जरूरत से मुंह मोड़कर सत्ता की भूखी भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर जनता द्वारा चुनी गयी सरकारों को गिराकर वहां भाजपा के समर्थन से सरकार बनाने में लगी हैं। आजादी के बाद भाजपा की ही एक ऐसी सरकार हैं जिसने आटा, दाल, चावल, दूध, दही ऐसी जरूरी रोजमर्रा की चीजों पर जी.एस.टी. लगाकर जनता को महंगाई की आग में झोक दिया हैं अब आपको यह सोचने की बात हैं कि भाजपा वाले चुनावी वर्ष में अपना पुराना हथकंडा अपनाकर आपकी भावनाओं को भड़काकर भाई से भाई को लड़ाने का गंदा खेल खेलने से पीछे हटने वाले नही हैं ऐसे में आपको सजग रहना हैं कि इनके मंसूबो को फेल करके अमन चैन के साथ रहना हैं और एक साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करके भारी बहुमत से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाना है आज यही अनुरोध करने आपके पास मैं आया हूॅ।
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
इस अवसर पर राजाराम गौतम, सुरेन्द्र गौतम, उमाशंकर गौतम, प्रताप गौतम, प्रवेश कुमार, विशेषर गौतम, शहाबुद्दीन, अश्वनी रावत ने अपने समर्थको के साथ भाजपा एवं बसपा से त्यागपत्र देकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा इन सभी को विकास पुरूष लोकप्रिय पूर्व सांसद पुनिया ने माला पहनाकर स्वागत किया। चौपाल को मुख्य रूप से मोहारी प्रधान मो. हारून, दिलीप कुमार, अकील इदरीशी, विजयपाल गौतम, सी.पी.आजाद, राजकुमार एडवोकेट ने सम्बोधित कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ