तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा, 10 की मौत 20 घायल

  तमिलनाडु। रामेश्वरम जा रही पुनल्लूर मदुरई एक्सप्रेस के एक कोच में कॉफी बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से आग लग गई जिस वजह से कोच में सवार 10 लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य लोग घायल हो गए।

  पीटीआई के अनुसार शनिवार सुबह मधुर रेलवे स्टेशन के पास बॉडी लेने पर खड़ी एक पर्यटक ट्रेन में आग लग गई हादसे में कई लोग मारे गए हैं। दक्षिण रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

बोगी में सवार थे यूपी के तीर्थ यात्री

शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन रामेश्वरम जा रही थी। ट्रेन में यूपी के कुछ लोग सवार थे। जान गवाने वाले ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश से ही हैं। ट्रेन में आग लगने की घटना करीब 5:15 बजे मिली उसे समय ट्रेन मनुरे यार्ड जंक्शन पर रुकी थी।

अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं

रेलवे अधिकारियों के अनुसार मदुरई यार्ड में निजी कोच में आग लग गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है,  किसी और डिब्बे को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

निकाले गए 10 लोगों के शव

मदूरे की जिला कलेक्टर एस संगीता ने बताया कि आज सुबह मदुरई रेलवे स्टेशन पर कोच में आग लगने की घटना घटी कोच में तीर्थ यात्री थे ज्यादातर यात्री उत्तर प्रदेश के थे सुबह उन्होंने काफी बनाने के लिए गैस स्टोर जलाने की कोशिश की तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है खबर लिखे जाने तक 10 शो निकल गए हैं बचाव अभियान जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ