सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी बैठक में यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड, बाराबकी में फायर स्टेशन के निर्माण एवं विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं की प्रगति पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा फायर के स्टेशन के निर्माण हेतु नामित कार्यदायी संस्था-उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम एवं अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान शिवानी सिंह- उपायुक्त उद्योग द्वारा उद्यमियों से विभागीय ऋण योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में आवेदन हेतु प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक को प्राप्त ऋण आवेदन पत्रों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को यह भी अवगत कराया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के परिप्रेक्ष्य में जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों से हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० का किन्यावयन सुचारू रूप से किया जा रहा है एवं निवेशकों को निवेश सारथी पोर्टल पर ऑन लाइन फीडिंग करने हेतु कार्यालय में स्थापित हेल्पडेस्क एवं दूरभाष के माध्यम से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को एम0ओ०यू० हस्ताक्षरित निवेशकों से समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण विवरण 15 दिवस के भीतर निवेश सारथी पोर्टल पर फीड कराये जाने के निर्देश दिए गए एवं निवेश सारथी पोर्टल पर फीडिंग हेतु उत्पन्न होने वाली कठिनाईयों को दूर करने हेतु विवरण फीडिंग का वीडियो बनाकर एम०ओ०यू० ग्रुप पर डालने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिए गए, ताकि संबंधित विभागों निवेशकों द्वारा वीडियो के माध्यम से सुगमतापूर्वक निवेश सारथी पोर्टल पर इकाई का विवरण फीड किया जा सके एवं सभी नोडल विभागों को निर्देश दिए गए कि अपने-अपने विभागान्तर्गत एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित निवेशकों से संपर्क स्थापित करते हुए उनकी परियोजनाओं को शीघ्र ही घरातल पर उतारने के लिए प्रयास किये जायें, जिससे आगामी सितम्बर-अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु अधिक से अधिक परियोजनाएं तैयार हो सकें। इस हेतु निवेश सारथी पोर्टल पर भी लैण्ड फैसिलिटेशन एवं अन्य वाछित सुविधाओं के लिए निवेशकों से जानकारी भरवायें।उक्त के अतिरिक्त शिवानी सिंह- उपायुक्त उद्योग द्वारा प्लेज योजना का प्रस्तुतीकरण करने के साथ-साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी, लखनऊ की सहायक प्रोफेसर, डॉ० बिन्दु द्वारा RAMP योजना के संबंध में उद्यमियों के मध्यएमएसएमई इकाईयों को उद्यम संचालन में उत्पन्न होने वाली भूमि की उपलब्धता, वित्तीय व अन्य कठिनाईयों के निस्तारण हेतु विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा डॉ० बिन्दु को योजना के सम्बन्ध में यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में अलग से एक वर्कशाप कराये जाने के निर्देश दिए गए बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक -यूपीसीडा, अग्निशमन अधिकारी सहायक श्रमायुक्त, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, इकाई प्रभारी निर्माण निगम आई.आई.ए. के चेयरमैन श्री प्रमित कुमार सिंह, आई.आई.ए. सचिव श्री राजेश कुमार तिवारी, उद्यमी-श्री विघु गुप्ता,पी.के.जैन,आनन्द कुमार जैन के साथ-साथ निवेशकगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ