Subscribe Us

सूफी संतों की दुआओं की बदौलत आज संसार चल रहा हैं : विधायक गौरव कुमार रावत

सगीर अमान उल्लाह

मसौली,बाराबंकी : सूफी संतों की दुआओं की बदौलत ही आज संसार चल रहा है आपसी एकता एवं मेल मिलाप के प्रतीक है मेले सभी लोगों को ऐसे आयोजनों में आगे आना चाहिए उक्त विचार आज शहर से 18 किलोमीटर दूर कस्बा बाशा शरीफ में चल रहे हैं आठ दिवसीय मेले के समापन पर मजार पर पहुंचकर चादर चढ़ाने के उपरांत जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ने व्यक्त किए

श्री गौरव रावत ने कहा कि मेलों की प्रथा बहुत पुरानी परंपरा है, मेलों में सभी लोग एक स्थान पर इकट्ठा होकर आपस में मिलते हैं तथा अपने सुख-दुख को आपस में बांटते जिससे आपसी प्रेम बढ़ता है हम सबके जीवन में मेलों का बहुत बड़ा महत्व है 

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज ने कहा कि मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं सभी लोगों ने अपने अपने दायित्वों का बहुत खूबसूरती से निर्वहन किया है आगे भी सभी लोग इसी तरह ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मेला कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान संजय, उपाध्यक्ष कामिल अली, मोहम्मद नाजिम, राजू खादिम,फाजिल अली खादिम, मोहम्मद अखलाक अंसारी,मोहम्मद मेराज अंसारी,मोहम्मद नियाज खादिम, मुन्ना खादिम, मेराज उद्दीन अंसारी, डॉ सुरेश यादव,लल्ला यादव समेत आदि लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ