Subscribe Us

अखिलेश सरकार में नगर का चौमुखी विकास हुआ था : शीला सिंह

  सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी : शहर को संवारने सजाने एवं खूबसूरत बनाने का जो काम समाजवादी पार्टी की सरकार मे हुआ था उस अस्तर का कोई भी  कार्य आज तक दोबारा शहर में नहीं हो सका।

 उक्त बातें समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद नवाबगंज से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा ने बेगमगंज, मुंशीगंज, लक्ष्मणपुरी कॉलोनी एवं दशहरा बाग खलरिया में मतदाताओं से समर्थन मांगते हुए कहीं,श्रीमती शीला सिंह ने जन समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने शहर वासियों की सुविधा के लिए तमाम ऐसे काम किए हैं जो जनता के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी सभी धर्म संप्रदाय के लोगों को खुशहाली से जोड़ने की नीति पर हमेशा कार्य करती है यही एक ऐसी पार्टी है जो शहरों का सुनियोजित विकास करने में विश्वास रखती है आप सभी को याद होगा जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने नगर को खूबसूरत बनाने के लिए तमाम धन आवंटन किया था उसी पैसे से बाराबंकी नगर का चौमुखी विकास हुआ था, इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करने आई हूं कि आप अपना मत और समर्थन मुझे देकर जिताने का काम करें, मेरे द्वारा उन सभी योजनाओं लागू किया जाएगा जिन को लागू करने का वादा अखिलेश यादव ने प्रदेश वासियों से किया है। निम्नलिखित वार्डों में जनसंपर्क के दौरान पूर्व प्रमुख हसमत अली गुड्डू,मो.मोनिस,दानिश सिद्दीकी,मुकुल बाल्मीकि,नीलेश राठौर,मानू वर्मा पूर्व सभासद,मनोज मन,सुधाकर,अंकित बादल,अखिल जायसवाल,पूनम यादव,सुमन,बी.के.सिंह, बालेश मौर्य,पूजा देवी,नीलमा सैनी,गायपीयूष सैनी,अमजत भाई, वकार भाई, विनोद वर्मा ममता यादव,प्रदीप गौतम,आकाश यादव,आनंद यादव आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ