सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : निकाय चुनाव में प्रत्याशियों का मतदाताओं से मिलने का सिलसिला हुआ तेज नगर की जन समस्याओं को लेकर चुनाव मैं कर रहे है वादों पे बड़ा वादा सपा प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा ने चुनाव अभियान तेज़ कर दिया है सपा प्रत्याशी शीला सिंह ने मतदाताओं से कहा यह चुनाव नगर वासियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ सपनों को हकीकत में बदलने का चुनाव है सबके चेहरे पर मुस्कुराहट हो इसकी हमेशा चिंता करती है इसलिए इस बार आप सब समाजवादी पार्टी को वोट और समर्थन करते हुए मेरा साथ दे।यह बातें चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान नबीगंज,अहिरनपुरवा, दुर्गापुरी, आदि वार्डों के मतदाताओं से वोट और समर्थन मांगते हुए समाजवादी पार्टी की नगर परिषद नवाबगंज की प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह ने मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कहीं उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी ने जन सामान्य के विकास के लिए हमेशा काम करती है जनसंपर्क में मुख्य रूप से सभासद ताज बाबा,मोहम्मद आसिफ,सादिक हुसैन,फैज़ुल भाई,मो.आरिश, मो.रिजवान,नावेद मेराज,ममता यादव,अंकित सिंह,अमरीश गुप्ता,इरफान भाई,रूबी गौतम,वीरेंद्र यादव,पंकज तिवारी,अखिलेश श्रीवास्तव, छोटू श्रीवास्तव,संदीप सिंह,अंकित वर्मा,रणजीत वर्मा,आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ