सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। ईदगाह मैदान में शांति समिति की बैठक जिला प्रशासन द्वारा की गई जिसमें एसडीएम बाराबंकी additional SP नगर कोतवाल सिटी चौकी इंचार्ज ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष उमेर किदवाई,शाहब खालिद सचिव,उसामा अंसारी,ताज बाबा,आसिफ एडोकेट,मुजीब अंसारी,मो तैय्यब बब्बू,इरफान कुरेशी,आदि लोग मौजूद थे, एसडीम बाराबंकी ने बताया कि आप लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपना त्यौहार मनाए कोई परेशानी हो तो हमें बताएं। ईद की नमाज ईदगाह मैदान के अंदर होगी और सड़कों पर नहीं होगी, जिले में धारा 144 लागू है एडिशनल एसपी ने बताया कि आप लोग हमारा पूरा सहयोग करें पुलिस प्रशासन आपका सहयोग करेगा ताज बाबा सभासद ने एसडीएम से बताया कि बिजली पानी में सफाई व्यवस्था तक पूरा इंतजाम नगर पालिका द्वारा किया जाता है ईद के 3 दिन तक पानी की सप्लाई दिन भर होना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ