सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : नगर वासियों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी नगर वासियों की इच्छा अनुरूप होगा नगर का विकास।उक्त बातें समाजवादी पार्टी की नगर पालिका परिषद नवाबगंज से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा ने कंपनी बाग, नेहरू नगर एवं घोसियाना वार्डों में जनसंपर्क के दौरान मोहल्ले वासियों द्वारा उठाए गए सवालों को जवाब देते हुए कहीं
सपा प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा ने जनता से समाजवादी पार्टी के लिए वोट और समर्थन की अपील करते हुए कहा मेरे कार्यकाल में आपकी भलाई के सिवाय दूसरा कोई कार्य नहीं होगा संपूर्ण नगर की जनता के लिए हर उस सुख सुविधा का इंतजाम नगर पालिका परिषद नवाबगंज करेगी जिसकी आशा अभिलाषा आप इस नगर परिषद से करते हैं आपकी सभी बुनियादी जरूरतों को तत्काल पूरा करने का काम किया जाएगा। कूड़ा निस्तारण पानी बिजली सड़क नाली या जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी महत्वपूर्ण बुनियादी जरूरतों की कोई समस्या हो उसका निस्तारण निर्धारित समय मे किया जाएगा। श्रीमती शीला सिंह वर्मा के साथ जनसंपर्क में मो.अफ़ज़ाल, रईस, नईम, मोहित,अमर सिंह,मो.फैसल,लवली रावत,अंकित बादल,अखिल शालू वर्मा ,अरविंद यादव,राकेश शुक्ला,अन्नाशुला किदवई,आदिल भाई,जायसवाल,पूनम यादव,सुमन,बी. के. सिंह, बालेश मौर्य,पूजा सिह, नेहा,अर्चना, विनोद वर्मा ममता यादव,प्रदीप गौतम,आकाश,यादव,अखिलेश,वीरेंद्र यादव के साथ इन मोहल्लों के तमाम गणमान्य लोग साथ चल रहे थे। जनसंपर्क की इसी कड़ी में सदर विधायक धर्मराज सिंह सुरेश यादव नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा के लिए जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, जिलाध्यक्ष हाफिज आयाज अहमद, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, नसीम कीर्ति, शैलेंद्र आनंद, हुमायूं नईम खान, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, नगर अध्यक्ष संतोष जयसवाल, विनोद यादव प्रधान, दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा आदि लोगों के साथ आलापुर वार्ड में जनसंपर्क किया और घर घर जाकर सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ