रिज़वान अहमद
बाराबंकी : थाना मसौली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा साआदतगंज अनूपगंज स्थित रामजानकी महाबीरन मंदिर में सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ ही शुभारम्भ हो गया। पूरी यात्रा के दौरान महिलाएं सर पर कलश रखकर देवी गीत गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा के पहले यज्ञाचार्य पंडित सुरेन्द्रा जी महाराज ने यज्ञ स्थल पर विधिवत पूजन कराया।
इस अवसर पर सुरेन्द्रानन्द महाराज ने कहा कि यज्ञ से जहां वातावरण शुद्ध होता है वहीं यज्ञ से दैहिक, दैविक और भौतिक तीनों तरह के कष्ट दूर होते हैं।
अनूपगंज के राम जानकी महाबीरन मंदिर में सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का सोमवार को कलश यात्रा के साथ ही शुभारम्भ हो गया।कलश यात्रा की तैयारी सुबह से ही शुरू हो गई थी जैसे-जैसे समय आगे बढा श्रद्धालुओं की संख्या बढने लगी यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर कलश यात्रा की शुरूआत हुई। कलश यात्रा में भगवा झण्डा थामें युवा श्रद्धालु व घोडा अगवानी करते हुए चल रहे थे।पीछे-पीछे पीत वस्त्र पहने महिलाएं मंगल व देवी गीत गाते सिर पर कलश लिए जुलूस की शोभा बढा रही थी।सआदतगंज स्थित कल्याणी नदी के तट पर आचार्यों के मंत्रोंच्चारण के बीच जल भरकर यात्रा वापस यज्ञ स्थल पहुंची जहां पूजा अर्चना करके कलश स्थापित किया गया।इस मौके पर आदित्य निगम, रामकिशोर जायसवाल, पवन निगम, प्रांशु निगम,राम सजीवन यादव, धीरज प्रसाद,प्रमोद यादव उत्तम वर्मा , जिसमें महिलाओं सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ