Subscribe Us

बाराबंकी : ईदगाह में 8:30 बजे होगी ईद की नमाज़ : उमेर किदवाई

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी : ईद की नमाज को लेकर मुगल दरबार हाल में ईदगाह कमेटी की मीटिंग हुई  जिसमें ईदगाह के इमाम मौलाना अबूजर साहब ने कुरान शरीफ की तिलावत कर मीटिंग का आगाज किया वही कमेटी के सदर उमेर किदवई व सेक्रेटरी हाजी शहाब खालिद ने कमेटी के सभी पदाधिकारियों से राय लेकर यह बताया कि ईद की नमाज के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है वही ईदगाह पीरबटावन में ईद की नमाज 8:30 बजे होगी। तथा कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने अध्यक्ष के समक्ष अपनी अपनी बातें रखी और सभी पदाधिकारियों ने ईद की नमाज सकुशल संपन्न कराने व ईद को बड़े ही सादगी से मनाने की अपील की l तत्पश्चात अध्यक्ष ने कमेटी के लोगों से कहा की अपने आस-पड़ोस के गरीब लोगों का जरूर ख्याल रखें जिससे कि  उनके घरों में भी ईद अच्छे से मनाई जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ