किसानों,मजदूरों, छात्र-छात्राओं, अधिवक्ता, पत्रकार,पुलिस, फौजी, होमगार्ड व पीआरडी आदि के लिए उठाई आवाज
सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पर भारत के प्रधानमंत्री को संबोधित 30 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में संगठन द्वारा किसानों की फसल का समर्थन मूल्य स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सी2+50 के आधार पर लागू हो। किसानों का समस्त कर्ज माफ हो। किसान ऐक्ट, पत्रकार ऐक्ट एवं अधिवक्ता प्रोटेक्शन ऐक्ट लागू बनाया जाए। किसानों को डीजल व कृषि यंत्रों पर सब्सिडी तथा घरेलू गैस सिलेंडर पर पूर्व की भांति सब्सिडी,मनरेगा मजदूरी बढ़ाई जाए। गोपालको के लिए कानून बनाकर जिससे केवल बछड़ों को ही चिन्हित कर उन्हें गौशालाओं में रखा जाए। हाईस्कूल पास बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार हेतु आसान किस्तों पर ब्याज मुक्त ऋण, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों व अन्य स्टाफ को सरकार द्वारा उचित मानदेय,प्रत्येक तहसील स्तर पर पर मीडिया हाउस,बिना डिग्री धारक इलाज करने वाले डॉक्टरों को प्रशिक्षित कर उन्हें परीक्षण योग्यता के अनुसार इलाज करने को स्वतंत्रता,जंगली जानवर से किसानों की फसल बचाने के लिए जंगलों की बैरीकेटिंग कराना, जंगली जानवर बाहुल्य क्षेत्र की सड़कों के दोनों तरफ बैटिंग,वन विभाग अथवा बंजर भूमि पर मकान बनाकर निवास करने वाले गरीबों, मजदूरों के नाम आवंटन तथा भविष्य में अतिक्रमण पर रोक,घरेलू बिजली बिल माफ एवं कनेक्शन रेंटल चार्ज मुक्त, पुरानी पेंशन बहाली,छात्राओं की सर्व शिक्षा शुल्क मुक्त,सरकारी बसों में छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं का किराया आधा, प्रत्येक ब्लाक स्तर पर महिला महाविद्यालय,प्रत्येक मंडल स्तर पर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान कॉलेज, प्रत्येक जिला स्तर पर सर्वसुबिधा युक्त ट्रामा सेंटर एवं कैंसर हॉस्पिटल, पुलिस की ड्यूटी 8 घंटे, फौजी जवानों के माता-पिता व पत्नी बच्चों सहित सरकारी बस और ट्रेन का किराया माफ करना, होमगार्ड पीआरडी जवानों का नियमितीकरण तथा सरकारी बस व ट्रेन का किराया माफ,ग्रामीण अंचल की सड़कों पर क्षमता से अधिक लोड वाहनों जैसे मिट्टी भरे डंपरो पर प्रतिबंध,प्रत्येक पेड़ मालिक को निजी कार्य हेतु प्रबंधित एक पेड़ अथवा विषम परिस्थितियों में फंसे पेड़ को काटने का पूर्ण अधिकार,अमान्य विद्यालयों को तुरंत बंद कराया जाना अथवा तत्कालीन मानता प्रदान की जाए। निजी विद्यालयों की पाठ पुस्तकों की बढ़ती कीमतों पर सरकार द्वारा ध्यान दिया जाने संबंधित 30 सूत्रीय मांगे रखी गई है।अब सरकार इस पर कब ध्यान देता है यह भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है। फिलहाल संगठन ने अपनी तरफ से सभी वर्गों को दृष्टिगत रखते हुए आवाज उठाई है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सतीश चंद्र, प्रदेश महासचिव राज बहादुर यादव, जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार, ब्लॉक मीडिया प्रभारी बंकी उत्तम सिंह, ब्लॉक सचिव फतेहपुर कमलेश चौहान, जितेंद्र कुमार एडवोकेट,अंकित यादव एडवोकेट, आदर्श कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ