Subscribe Us

निकाय चुनाव 2024 का उपचुनाव है इसको कार्यकर्ता गंभीरता से लें : राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी। निकाय चुनाव को लेकर मची जनपद में हलचल मतदाताओं से मिलने का सिलसिला जारी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद एवं 29 वार्ड में सभासद चुने जाने हैं भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव को बहुत ही गंभीरता से लेकर लड़ रही है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को नगर स्थित एक मैरिज लॉन में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूपी सरकार की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रतिभा शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में स्पष्ट रूप से कार्यकर्ताओं को कहा कि यह चुनाव 2024 का उपचुनाव है इसको एक-एक कार्यकर्ता गंभीरता से लें तथा निष्ठा पूर्वक और रणनीत के अनुसार चुनाव में मुकाबला करें।उन्होंने कहा बाबाजी का बुलडोजर जरूर चलता है परंतु अमन चैन और सुख शांति के लिए चलता है। कुछ लोग उसको गलत तरीके से देखते हैं।उन्होंने नगर पालिका की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शशी श्रीवास्तव को मंच पर बुलाकर कहा सामने बैठे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं से अपील कीजिए कि अपनी मेहनत करके मुझे भारी मतों से जिताए है।यही कार्यकर्ता रात दिन मेहनत करके भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराता है। रंजीत बहादुर श्रीवास्तव अपने जोशीले अंदाज में भाषण दिया।सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हो गया और जय जयकार के नारे लगाने लगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शशांक कुश्मेश, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधान परिषद सदस्य अंगत सिंह, प्रदेश मंत्री एवं जनपद प्रभारी अर्चना मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष राज रानी रावत, पूर्व चेयरमैन रणजीत बहादुर श्रीवास्तव, राकेश पटेल, अरविंद मौर्या, संदीप गुप्ता, अजीत वर्मा (गुड्डू), पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, डॉक्टर अवधेश वर्मा, डॉ राम कुमारी मौर्या, मनोज (कक्का), विष्णु प्रभाकर वर्मा, राम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, देवेंद्र प्रताप सिंह,ज्ञानू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ