Subscribe Us

अहमदी अकबर वारसी स्कूल का वार्षिक उत्सव,शिक्षा इंसान को कभी भूखा नही मरने देगी,गोप

  इरशाद खान

बाराबंकी के अन्तर्गत कस्बा सतरिख में अहमदी अकबर वारसी स्कूल का वार्षिक उत्सव प्रबंधक महबूब एडवोकेट के द्वारा बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कार्यक्रम में पहुंच कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि आज के प्रवेश में शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा  इंसान को कभी भूखा नही मरने देगी,शिक्षा प्राप्त हो जाने के बाद इंसान अपने जीवन यापन के तमाम श्रोत तलाश लेता है मेरा बच्चों से यही कहना है की बस चौदह पंद्रह साल की मेहनत करके अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर लो फिर आपका भविष्य अपने आप संवर जायेगा।आपके माता पिता ने जो सपना देखा है उनकी आशाओं पर आपको खरा उतरना है।पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने आगे कहा कि शिक्षा के लिए सपा सरकार में संचालित की गई तमाम योजनाएं आज भी मील का पत्थर साबित हो रही हैं।जिसमे सबसे महत्वपूर्ण योजना ग्रेजुएशन करने वाले बच्चों को लैपटाप वितरण योजना थी जिसके एक बटन दबाने से पूरी दुनिया की जानकारी बच्चो को प्राप्त हो जाती थी इण्टर पास छात्राओं को कन्या विद्या धन योजना,प्रायमरी से लेकर इण्टर तक सरकारी स्कूलों में शिक्षा मुफ्त,और सभी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए भी फ्री कोचिंग की सुविधा,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सोच थी कि जब प्रदेश शिक्षित होगा तभी देश व प्रदेश तरक्की करेगा।इसी सोच के तहत उन्होंने तमाम कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारा था।आज की जुल्मी जालिम सरकार तो शिक्षा को महंगा करके इतना दूर कर देगी की कोई भी गरीब किसान मजदूर का बेटा या बेटी शिक्षा ना ग्रहण कर पाए।क्योंकि जब युवक शिक्षित होगा तो उसे अच्छे और बुरे की पहचान होगी और अपने समाज को आगे बढ़ाने की सोच पैदा होगी।मेरी ऊपर वाले से यही कामना है कि जिस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आप शिक्षा ग्रहण करने आए हैं आप खूब मन लगा कर पढ़ें और सफलताएं आपके कदम चूमें, साथ ही साथ समृद्ध जन कल्याण सामाजिक संस्थान के चेयरमैन अमित सिंह सूर्यवंशी को माला पहना स्वागत किया गया, इस कार्यक्रम में शामिल लोगों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,स्कूल की डायरेक्टर शाहीन सईद,अजय वर्मा बबलू,बार अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा एडवोकेट, हशमत अली गुड्डू, वीरेन्द्र मौर्य प्रधान,अध्यक्ष वकील अहमद, शांति ओम एडवोकेट,श्याम प्रकाश त्रिवेदी, अहमद बाकी एडवोकेट, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़,मोहम्मद यूनुस आदि तमाम बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ