Subscribe Us

बाराबंकी : पूर्व राज्यमंत्री राम सिंह राणा का तहसील कॉलोनी मैं स्वागत हुआ

  इरशाद खान

 बाराबंकी : समाजवादी पार्टी सरकार के पूर्व राज्यमंत्री राम सिंह राणा का तहसील कॉलोनी महिला प्रत्याशी शालिनी ने महिला साथियों के साथ भव्य स्वागत किया!

इस दौरान पूर्व जिला सचिव मनोज वर्मा मन्नू ने आए हुए सभी अतिथियों का डायरी और पेन देकर सम्मानित किया ! सम्मानित करने के उपरांत सभी वार्ड वासियों को घर घर जाकर रंग गुलाल भेंट कर होली की बधाई शुभकामनाएं वार्ड वासियों को दी मनोज कुमार वर्मा मन्नू एवं महिला प्रत्याशी तहसील कॉलोनी वार्ड से महिला प्रत्याशी शालिनी ने सभी को बधाई शुभकामनाएं दी,इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री राम सिंह राणा ने कहा कि होली भाईचारे का प्रमुख त्यौहार है इसे सभी लोगों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए !

आगे पूर्व राज्य मंत्री राम सिंह राणा ने कहा कि होली एकता एवं भाईचारे का सबसे बड़ा पर्व है रंग गुलाल का  त्यौहार एकता का संदेश देता है तथा समाज को एक सूत्र बांधता है जिसमें ना तो ऊंच-नीच ना अमीर गरीब और ना ही जाति समुदाय देखा जाता है

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव सहज राम पटेल एडवोकेट, आशीष सिंह आर्यन, मनोज कुमार वर्मा "मन्नू", पूनम यादव,जावेद सैद, दिनेश श्रीवास्तव, शरद उपाध्याय, हिमांशु दीक्षित, राजकिशोर सोनी, मनोज वर्मा, लक्ष्मी सोनी, संतोष कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ