सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : प्री प्राइमरी के अंतर्गत संचालित मिशन बाल वाटिका के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज सूरतगंज में पांच दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हुआ।। इस अवसर पर 97 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र दिया गया।।
इस प्रशिक्षण मे सभी प्रतिभागियों को आई.सी.डी.एस. द्वारा विकसित किए गए पहल ई.सी.सी.ई. मैन्यूअल पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मॉडल आँगनवाड़ी की अवधारणा, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा से संबंधित साक्षरता और संख्यात्मकता और पूर्व-प्राथमिक के लिए शैक्षणिक दृष्टिकोण, बच्चों का आकलन जैसे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। सभी चर्चाओं में लिंग समावेशी केंद्र और सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षा को भी रेखांकित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पूर्व-प्राथमिक शिक्षा की बेहतरी के लिए नई शिक्षा नीति 2020 में अपनाई गई महत्वपूर्ण रणनीतियों, स्कूल तैयारी कार्यक्रम और पहल मैन्यूअल के साथ इसके जुड़ाव को भी रेखांकित किया गया। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं 4 पोस्टर्स दिए गए।।
प्रशिक्षण के सभी सत्रों को गतिविधि - आधारित रूप मे डिजाइन किया गया था। जिसके परिणामस्वरूप सभी प्रतिभागियों ने सभी सत्रों को बहुत आसानी से समझ सके।मास्टर ट्रेनर अरविंद प्रताप सिंह, अजीत प्रताप सिंह व दिव्या त्रिवेदी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण में प्रशिक्षित किया।।
प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में खंड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज संजय कुमार राय एवं आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पूनम गुप्ता ने प्रमाण पत्र वितरित किए।। इस मौके पर गीता श्रीवास्तव,संजू, रश्मि मौर्य, शर्मिला देवी अनीता मिश्रा आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ