Subscribe Us

रमजान शरीफ व रामनवमी को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी : टिकैतनगर कोतवाली आगामी त्यौहार रामनवमी व रमजान नवरात्रि के मद्देनजर रखते हुए टिकैतनगर कोतवाली परिसर मैं एसडीएम सिरौलीगौसपुर  विश्वमित्र सिंह एसडीएम रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा सीओ हर्षित चौहान एवं कोतवाल सुरेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में पीस कमेटी की हुई मीटिंग संपन्न कोतवाल सुरेश कुमार पांडे ने बताये की एक शांति समिति क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को बुलाकर बैठक संपन्न कराई गई मीटिंग में सभी हिंदू मुस्लिम एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए जिसमें बताया गया कि शांति पूर्ण ढंग से अपने अपने त्योहार मनाए रामनवमी नवरात्रि एवं रमजान का त्योहार सही ढंग से शांतिपूर्ण मनाने की अपील किया गया बैठक के दौरान कोतवाल ने बताया नवरात्रि एवं रामनवमी रमजान का त्यौहार भाईचारे का त्योहार है इसे सभी लोग मिलकर सौहन्द्र पूर्व बनाए उन्होंने कहा कि  रमजान में माहौल खराब व  हुड़दंग करके माहौल खराब करने पर व किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी रमजान का त्योहार निर्धारित मांगों से ही मनाए  त्योहारों के दिन हुड़दंग करने वालों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की मौके पर मौजूद रहे क्षेत्र के प्रधान व व्यापारी बंध एवं गणमान्य व्यक्ति टिकैत नगर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष मुन्ना राइन  प्रधान अमित सिंह मुन्नू नेता क़स्बा इचौली जियाउद्दीन जुबेर राजकुमार पाण्डेय रविकांत दीक्षित टिकैत नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला विधानसभा अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं पुलिस स्टाफ दरोगा सुखराज सिंह दरोगा सुरेंद्र कुमार दरोगा कृष्ण बिहारी चौबे दरोगा देवेश कुमार हेड कांस्टेबल अश्वनी सिंह राजकुमार अतुल यादव अजीत कुमार सिपाही अनिल कुमार अभय यादव गौरव हेमंत देवेंद्र अमित कुमार पुलिस स्टाफ एवं व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा फक्कड़ ने पीस कमेटी मीटिंग में सभी ने अपनी बात रखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ