Subscribe Us

बाराबंकी : मानवाधिकार परिषद संगठन में तेजी से लोगों का जुड़ना जारी

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र में मानवाधिकार परिषद एक अपनी अलग पहचान बना रहा है इसी क्रम में प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश मुईद अहमद सिद्दीकी ने बताया कि मानवाधिकार परिषद हमेशा मजलूम के साथ खड़ा हुआ है जिसका उद्देश्य कि जब कोई ना सुने तो मानवाधिकार परिषद को चुने जिससे लोगों को सही इंसाफ संगठन द्वारा दिलाया जा सके संगठन से लोगों को जोड़ना ही हमारा मकसद नहीं बल्कि लोगों को इंसाफ दिलाना भी हमारा मकसद है इसी उद्देश्य के साथ जनपद बाराबंकी से मुकीतुर्रेहमान को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया जो कि प्रदेश सचिव मुईद अहमद सिद्दीकी के हाथों से कार्ड व लेटर दिया गया व जिला उपाध्यक्ष के हाथों से भी कार्ड व लेटर समस्त पदाधिकारियों को दिया गया जिसमें तहसील फतेहपुर से तहसील सचिव अब्दुल कदीर को बनाया गया व ब्लॉक अध्यक्ष फतेहपुर राजा सिंह को बनाया गया व ब्लॉक अध्यक्ष सूरतगंज प्रेम प्रकाश को बनाया गया उबैदुर्रेहमान को बाराबंकी जिले का सदस्य बनाया गया इस मौके समस्त मानवाधिकार परिषद के कार्यकर्ता रहे मौजूद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ