सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : नगर पंचायत देवा के समाजसेवी सैय्यद अरशद वारसी की माता का मंगलवार को देहांत हो गया था जिसकी सूचना पाकर भारतीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी डम्पी भैय्या ने देवा शरीफ पहुंचकर वारसी परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में भारतीय पत्रकार महासभा परिवार आपके साथ है आपको बताते चलें कि सैय्यद अरशद वारसी काशनाए वारिस के सचिव होने के साथ ही कस्बे के प्रमुख समाजसेवियों में शुमार किए जाते हैं l संवेदना व्यक्त करने वालों में विशेष रूप से इंडिया एक्सप्रेस लाइव चैनल के डायरेक्टर अरफातउल्ला अंसारी राजू, तौसीफ रज़ा, मजहर हुसैन, सज्जू भैय्या मोहम्मद रऊफ सहित सैकड़ों संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ