रिपोर्ट-असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर।आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के ग्रामीण क्षेत्रों के महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर ग्राम प्रधान के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने के संबंध मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। सिद्धार्थनगर जनपद के सभी गांव और महत्वपूर्ण स्थान अब सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे। इसके लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र की के तहत अभियान चलाकर ग्राम प्रधानों को जागरूक किया जा रहा है। ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सिद्धार्थनगर जिले के पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने जिले के करीब 250 ग्राम प्रधानों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और इस बैठक में सीसीटीवी की उपयोगिता को समझाते हुए हर ग्राम प्रधान को इसके लिए तैयार किया गया। ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के बारे में बताते हुए पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने कहा कि यह अभियान एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले के शहरी और गांव के महत्वपूर्ण स्थानों पर करीब अब तक 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं । उनकी कोशिश है कि सिद्धार्थनगर जिले का हर गांव सीसीटीवी कैमरे से लैस हो ताकि कभी भी किसी भी तरह की घटना के अनावरण में उससे मदद मिले। साथ ही गांव के छोटे-मोटे झगड़ों को भी इसके माध्यम से आसानी से सुलझाए जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए आज ग्राम प्रधानों के साथ उनकी बैठक बहुत ही सफल रही।
सुरक्षा के लिहाज से इन सीसीटीवी कैमरों को महत्वपूर्ण स्थानों पर लगवाया जायेगा । ग्रामीण क्षेत्रों,कस्बों में सीसीटीवी कैमरों के लगने से अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगेगा। जल्द ही सिद्धार्थनगर जिले का हर गांव सीसीटीवी से लैस होगा।
इस दौरान जिले के तमाम ग्राम प्रधान, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष, पुलिस कर्मी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ