रिपोर्ट-असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। जिले के वन विभाग अधिकारी चंदेश्वर सिंह,(डीएफओ) सिद्धार्थनगर ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर जनमानस से अपील की है कि वनों में वन्यजीवो का वास होता है, इधर गर्मी का मौसम आ रहा है ,जिस कारण लोगों के असावधानी से वनों में आग लगने का भय रहता है।लोगों द्वारा सुलगते हुए सिगरेट के टुकड़े फेंकने वअन्य कारणों से असावधानीवश वनों व जनपद में रोपित किए गए पेड़-पौधों व वन्यजीवो के जलने की संभावना बनी रहती है। इसके साथ -साथ सरकार द्वारा रोक के बावजूद लोगों द्वारा खेतों में पराली जलाने से वनों में आग लग सकती है तथा खेतों में किसानों के मित्र कीट भी मर जाते हैं व भूमि की मृदा भी प्रभावित होती है ।वनों को आग से बचाने हेतु लोग अग्निशमन विभाग के नंबर 101 पर व स्थानीय स्तर पर वन विभाग के जंगलों व वन विभाग द्वारा रोपित पौधों मे आग लगने पर मौके पर आग बुझाने में सहयोग करते हुए क्षेत्रीय स्तर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ के मोबाइल नंबर 93 36 413202, क्षेत्रीय वन अधिकारी बांसी 98 38 954 113 ,क्षेत्रीय वन अधिकारी खेसरहा 95 655 100 77, क्षेत्रीय वन अधिकारी डुमरियागंज 94 5403 6157 ,क्षेत्रीय वन अधिकारी इटवा 99198 84 175 के मोबाइल नंबर पर आवश्यक संपर्क स्थापित करने की अपील की है।जिससे वनो के प्राकृतिकवास में रह रहे वन्यजीवो के व पर्यावरणीय संरक्षण में लोगों का सहयोग प्राप्त हो सके । क्योंकि वन्यजीवो की सुरक्षा व पर्यावरणीय संरक्षण सभी का पुनीत व संवैधानिक कर्तव्य है।
0 टिप्पणियाँ