सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : बेसिक शिक्षा विभाग तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से संयुक्त समन्वय से ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ेल बंकी के परिसर में हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य खाद्य एवम रसद विभाग तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश चंद्र शर्मा तथा विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह एवम श्री मती राजरानी रावत जिला पंचायत अध्यक्ष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत अब तक किये गये प्रयासों एवं आगामी सत्र में आयोजित होने वाली गतिविधियों को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।उक्त कार्यक्रम में जनपद के समस्त 15 विकास खण्डों एवं 01 नगर क्षेत्र से प्रतिविकास खण्ड के समस्त ए०आर०पी०, 05 नोडल संकुल शिक्षक,10 नोडल शिक्षक, 02 आंगनबाड़ी सुपरवाजर, एवं 10 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा क्रमशः खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित वि०क्षे० से सी०डी०पी०ओ० के नेतृत्व में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन कर रहे जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री मती विनीता मिश्रा द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों एवं अतिथियों को कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराते हुये गत वर्षों में विभाग द्वारा किये गये प्रयासों तथा आगामी सत्र में आयोजित होने वाली गतिविधियों को रेखांकित किया गया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राज्य मंत्री मंत्री सतीश चंद्र शर्मा द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 01 के नव प्रवेशी बच्चों के शिक्षण के लिये बारह सप्ताह के स्कूल रेडीनेस गतिविधि कैलेण्डर, शिक्षण मॉड्यूल संदर्शिका एंव बाल वाटिका हेतु निर्धारित तालिका का विमोचन किया गया इसके साथ ही कंपोजिट विद्यालय बड़ेल, के निपुण बच्चों को पुरस्कृत करते हुये प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। तत्पश्चात् प्रति विकास खण्ड गत शैक्षिक सत्र में संचालित गतिविधियों के आधार पर चयनित एक-एक नोडल शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकत्री को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त अतिथि महोदय द्वारा कुछ बच्चों को आगामी शैक्षिक सत्र हेतु प्राप्त पाठ्य पुस्तकों का वितरण करते हुये पुस्तक वितरण का औपचारिक शुभारम्भ भी किया गया।बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे द्वारा शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुये आगामी सत्र में अपने अपने दायित्व का स्वप्रेरणा से निर्वहन करते हुये प्रा०वि०आंगनबाड़ी केन्द्रों में शत्-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का आह्वान किया गया। साथ ही अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना की गयी। तत्पश्चात् जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट करते हुये आश्वस्त किया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आप द्वारा की गयी अपेक्षा पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में , जिला कार्यक्रम अधिकारी निधि सिंह, प्राचार्य डायट श्री हिफुज्जर्रहमान एवम समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त सी०डी०पी०ओ० उपस्थित रहे।राम कुमारी मौर्य ,राजकरण रावता की उपस्थिति ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप श्रीवास्तव ने किया एस0आर0जी राहुल शुक्ला, जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी ,गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री ,जिला व्यायाम शिक्षक अनिल सिंह ,जिला व्यायाम शिक्षिका ऋतु पाठक ,ए आर पी मजुला सिंह ,रेनू सिंह,विपिन सिंह , ऋषि वर्मा, अरुण वर्मा, लक्ष्मी सिंह ,पारुल शुक्ला,महिमा सिंह ,नीतू सिंह,शिल्पी शुक्ला व उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रदीप श्रीवास्तव मसौली द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ