Subscribe Us

होली के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन

  इरशाद खान

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आवाहन पर इस बार होली के शुभ अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य  शिविर, होली मिलन समारोह, समाधान दिवस जैसे कार्यक्रम वार्ड स्तर पर आयोजन किए जाएंगे। रविवार को दशहरा बाग में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भाजपा नगर इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के नगर अध्यक्ष विष्णु प्रभाकर वर्मा ने फीता काटकर उद्धघाटन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विष्णु ने नगर के प्रत्येक वार्ड में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी समस्त वार्डों में पूर्ण कर ली है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कुछ ही दिनों में निकाय चुनाव तथा आगामी लोकसभा चुनाव होने हैं, पिछले दिनों में दो प्रदेशों में भाजपा की सरकार बनी तथा भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया, इसकी खुशी मनाने के उद्देश्य से इस बार नगर में होली के अवसर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया जाना एक सराहनीय कार्य होगा। नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आर० एस० गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा सैकड़ों लोगों का निशुल्क स्वास्थ शिविर में लोगों को दवाइयां दी गई एवं उनकी जांच कराई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर महामंत्री सूरज सिंह,सेक्टर संयोजक प्रदीप शुक्ला,वार्ड संयोजक विकास गुप्ता सभासद प्रतिनिधि आलोक वर्मा देवेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू सभासद,आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ