Subscribe Us

बरसात के मौसम में नाला बना लोगों का दुश्मन दे रहा बीमारी को न्योता

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी : खबर सूरतगंज से है जहां विगत 2021-22 में 900 मीटर आरसीसी नाले का निर्माण हिंदुस्तान कारपोरेशन कंपनी कैसरगंज बहराइच ने लिया जिसको बनवा तो दिया परंतु जल निकासी की कोई व्यवस्था ना करके नाले को ऐसे ही छोड़ दिया जिस कारण कस्बे का पूरा गंदा पानी उसी नाले के अंदर जमा हुआ है पानी के अंदर कीड़े मकोड़े मच्छरों ने अपना डेरा बना दिया गंदे पानी की दुर्गंध से पास पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों को तमाम प्रकार की कठिनाइयां एवं बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत राम सजीवन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर चार बार अवगत करवाई परंतु आज तक कोई भी कर्मचारी उस नाले की तरफ देखने को तैयार नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां स्वच्छ भारत अभियान पर ज़ोर दे रहे है  वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सूरतगंज कस्बा जोकि स्वयं ब्लॉक मुख्यालय भी हैं वहां  स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही है जमकर धज्जियां।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ