सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : सिद्धौर सरदार वल्लभभाई पटेल पब्लिक इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जैदपुर विधानसभा के विधायक गौरव रावत विद्यालय पहुंचकर बच्चों को आशीर्वाद दिया।
विकासखंड क्षेत्र के डिघावां में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पब्लिक इंटर कॉलेज में इस वर्ष वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया विद्यालय के प्रबंधक व उनकी धर्मपत्नी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही आपको बता दें कि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जैदपुर विधानसभा के विधायक गौरव रावत तथा अन्य विशिष्ट अतिथि विद्यालय पहुंचे स्कूल के प्रबंधक लाल सिंह वर्मा एवं प्रधानाचार्य मुकेश कुमार वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और बताया कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे चलकर देश की सेवा करें अपने माता-पिता का नाम रोशन करें यही आशीर्वाद है विद्यालय के प्रबंधक लाल सिंह वर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार वर्मा ने विद्यालय से पास होकर सरकारी नौकरियों में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय बुलाकर उन्हें मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित कराया तथा अपने विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय श्रेणी में पास होने वाले विद्यार्थी तथा खेल प्रतियोगिता, सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार वर्मा ने अपने भाषण में आए हुए अभिभावकों को यह भी बताया कि कोरोना के प्रभाव के कारण इस वर्ष हमारे विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने अत्यधिक मेहनत कर विद्यार्थियों को शून्य से शिखर तक पहुंचाने का कार्य किया इसी मौके पर प्रबंधक लाल सिंह वर्मा प्रधानाचार्य मुकेश कुमार वर्मा अध्यापक राजेश मिश्रा अजय कुमार चंदन कुमार पुनीत कुमार बृजेश कुमार अमित कुमार अनूप कुमार पवनसुत रणजीत कुमार लाल बहादुर सुधीर कुमार वर्मा रजत बहादुर वर्मा अध्यापिका ओमबाला रेखा नीता रुचि प्रीति राजकुमारी सौम्या मिश्रा लक्ष्मी मिश्रा सहित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ