Subscribe Us

लकड़ी के बांस बल्लीओं के सहारे लाइट कनेक्शन हो सकता हैं बड़ा हादसा : किसान नेता मो नदीम

  सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी : नगर योगी बाबा के राज मैं जनता परेशान लकड़ी के बांस बल्लीओं के सहारे बिजली का तार बांधकर अपने अपने घरों तक पहुंचा रहे है लाइट कनेक्शन  इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है आखिर जिम्मेदार कौन किसान नेता सभासद प्रत्याशी मोहम्मद नदीम ने बताया।

की मोहल्ला पीरबटावन पश्चिमी वार्ड संख्या 27 नगर पालिका परिषद नवाबगंज बाराबंकी मैं काफी वर्षों से खंबे नहीं लगे हैं इससे मोहल्ला वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड के वासियों को लकड़ी की बल्लीयो में बिजली का केबिल तार बांध कर एक दूसरे के घरों में  पहुचने के लिए मजबूर हैं बरसात के मौसम मैं कई जानवरों की करेंट लगने से मौत हो चुकी हैं बरसात मैं वार्ड मैं पानी भर जाने की वजह से बल्ली के सहारे करेंट जमीन मैं उतर जाने पर पल्हरी पावर हाउस द्वारा पूरे वार्ड की लाइट काट दी जाती हैं, जिसकी सूचना नगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन आ राजनीतिक मोहम्मद नदीम को मिली बीते 3 माह पहले विद्युत विभाग पल्हरी वहां पर तैनात जेई राकेश यादव को मामले की जानकारी दिया और उन्होंने ने आश्वासन पे आश्वासन दिया आज तक खंबे लग नही पाए तत्पश्चात मैं एक्स ई एन आर के मिश्रा को बताया उन्होंने तुरंत तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए खंभे लगवाने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ