Subscribe Us

बाराबंकी : जिया ए अदब की जानिब से शायर कदीर ताबानी की बरसी पर यादगार कार्यक्रम का आयोजन

बाराबंकी। जिले के मशहूर शायर रहे स्वर्गीय कदीर ताबानी की 11वी बरसी पर जिया ए अदब तंजीम की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बाराबंकी व आसपास के कई शायरो ने स्वर्गीय कदीर ताबानी की याद में अपनी शेरो शायरी पेश की।

    कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए मेहमान शायरो को फूलमाला पहनाकर की गई। इस दौरान स्वर्गीय कदीर ताबानी की लिखी हुई शायरी से संयोजित किताब हदीसे दिलबरा का भी विमोचन किया गया। इस  कार्यक्रम की सदारत मौलाना अतहर बाराबंकवी ने की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मशहूर शायर अमीर हमजा ने स्वर्गीय कदीर साहब की जिंदगी पर रोशनी डाली। उसके बाद सभी शायरो ने अपनी शायरी में उनकी जिंदगी और के बारे चर्चा की। 

   इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नफीस अहमदपुरी, मौलाना सलमान अतहर, रईस अंजुम अहमदपुरी, सलीम पैंतेपुरी, फैजखुमर बाराबंकवी, सगीर नूरी, उस्मान मीनाई, जाहिद बाराबंकवी, शुएब अनवर, रेहान अल्वी, सगीर नूरी, आदर्श बाराबंकवी, युनुस पैंतेपुरी, माइल चौखंडी के अलावा जिले के तमाम मशहूर शायर मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ