Subscribe Us

बाराबंकी : राज्य स्तरीय सब जूनियर पुरूष हाॅकी चैंपियनशिप के लिए मो समद का चयन

  सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी। राज्य स्तरीय सबजूनियर पुरूष हाॅकी चैंपियनशिप के लिए जिले के उभरते हुए महात्मा गांधी स्पोर्टस क्लब के हाॅकी खिलाड़ी मोहम्मद समद का चयन इनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। हाॅकी के खिलाड़ी मो. समद राज्य की पुरूष हाॅकी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। मो समद 27 फरवरी से 5 मार्च तक लखनऊ में चल रही सब जूनियर पुरूष हाॅकी चैंपियनशिप में खेल रहे है। इस उपलब्धि पर खेल से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की है।  बताते चलें कि महात्मा गांधी स्पोट्र्स क्लब की तरफ से मो समद नगर के पुलिस लाइन ग्राउण्ड और के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में अभ्यास करता रहा है।पूर्व हाॅकी खिलाड़ी एवं महात्मा गांधी स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष सलाहउद्दीन किदवाई की कोचिंग में नियमित प्रैक्टिस करने वाले हाॅकी खिलाड़ी मोहम्मद समद का चयन 22 से 24 फरवरी तक बाबू सोसाइटी ग्राउण्ड, नेशनल कालेज, लखनऊ में प्रशिक्षण के बाद अंतिम ट्रायल में हुआ है। वह बंकी निवासी शाहिद अली के बेटे हैं। शाहिद अली पेशे से बढ़ई हैं। मो समद अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामियां इण्टर कालेज का छात्र है। मो समद के चयन पर महात्मा गांधी स्पोट्र्स क्लब के संस्थापक राजनाथ शर्मा ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन का यह ग्राउण्ड ऐतिहासिक खेल का मैदान रहा है। इसी ग्राउण्ड से हाॅकी के जादूगर कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी पद्मश्री के.डी. सिंह बाबू ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका लहराया था। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी स्पोट्र्स क्लब ने गरीब खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए क्लब के अध्यक्ष सलाहउद्दीन किदवाई स्वयं उच्च स्तर का प्रषिक्षण दे रहे है। जिसका लाभ मो समद सहित कई अन्य खिलाड़ियों को मिल रहा है।  क्लब के अध्यक्ष एवं कोच हाजी सलाहउद्दीन किदवाई ने कहा कि मो समद की कड़ी मेहनत और लगन से यूपी स्टेट हाॅकी टीम में चयन हुआ। इससे पहले भी मो. समद ने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि कि यूपी टीम में मो. समद बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जिले में वापस आने पर मो. समद को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप,हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी विजय अवस्थी, मुजीब अहमद उत्तर रेलवे, मो अफजाल राजू, धनंजय शर्मा, समाजसेवी अशोक शुक्ला, मोहम्मद अयाज अंसारी, निसार अहमद, डॉ विक्रम सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, दीपक रावत, पाटेश्वरी प्रसाद, विनय कुमार सिंह, हुमायूं नईम खान, मृत्युंजय शर्मा आदि लोगों ने बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ