सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : एहसास फ़ूड बैंक द्वारा गुरुवार को बनीकोडर ब्लॉक परिसर में 70 बेसहारा जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं को राशन वितरित किया गया। राशन किट वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सुश्री प्रज्ञा दुवेदी ने बच्चों को अपने हाथों से राशन किट देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,और कहा कि जरूरतमंद लोगों की सहायता करना पुनीत का कार्य है, इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। नायब तहसीलदार ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमन्दों की मदद करनी चाहिए। नायब तहसीलदार ने कहा कि आज फ़ूड बैंक ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने का जो मिशन बनाया है, वह प्रशंसनीय है। फ़ूड बैंक के संयोजक बिरजू संस्थान के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने सभी का स्वागत किया, बच्चों, महिलाओ को शुभकामनाएं दी और बताया कि दान प्रेमियों द्वारा दान में दिए जा रहे राशन से किसी का पेट भरने में फ़ूड बैंक सेतु का काम कर रहा है। इस माह के राशन दान में विशेष रूप से एहसास की महासचिव शचि सिंह, सेनि बैंक अधिकारी जेएल भास्कर, सेनि शिक्षक राजाराम आर्य,अधिवक्ता शिव स्वामी वर्मा, शिवनाथ चौधरी, व्यवसाई सुमोध अग्रवाल, अमोल वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा आदि का योगदान रहा। दानदाताओं के प्रति रत्नेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपस्थित गणमान्य लोगों से राशन दान करने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ