सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी : थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अपह्रत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर साढ़ू का अपहरण करने वाले अभियुक्त सहित कुल 04 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कार्तिक कुमार कश्यप पुत्र कमलेश कुमार कश्यप निवासी आलापुर ने थाना कोतवाली नगर मैं सूचना दिया कि दिनांक-18.03.2023 की शाम मेरे मौसिया निकुंज द्वारा अपने साथियों के साथ ब्रेजा कार से मेरे पिताजी कमलेश कुमार का अपहरण कर लिया गया। जिसके आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-338/2023 धारा 364 भादवि पंजीकृत किया गया पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपह्रत की सकुशल बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी करने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अपहृत व्यक्ति कमलेश कुमार को सकुशल बरामद करअभियुक्तगण 1-निकुंज पुत्र स्व0 राधेलाल निवासी सरस्वतीपुरम खरगापुर थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ, 2-आनन्द सिंह उर्फ आलम पुत्र कमलेन्द्र सिंह निवासी रायल होटल विधायक निवास 4 विधानसभा मार्ग थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ, मूल पता-पपरावन थाना जंघई जनपद जौनपुर, 3-आसिफ पुत्र कलीम निवासी बेलहारी थाना फखरपुर जनपद बहराइच, 4- अजय यादव पुत्र सुन्दर लाल यादव निवासी ग्वारी गांव विनय खण्ड थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ को 20.मार्च 2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार UP 32 MB 4494 व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पूछताछ से प्रकाश में आया कि निकुंज अपनी पत्नी को मारता-पीटता था जिससे तंग आकर उसकी पत्नी अपने मायके चली गई और होली त्योहार में उसके साले ने अपनी बहन व बच्चों को कमलेश कुमार के यहां छोड़ दिया था। अभियुक्त निकुंज इस बात नाराज था और इसी कारण से साथियों के साथ मिलकर दिनांक-18.03.2023 को शाम के समय ब्रेजा कार से अपने साढ़ू कमलेश को दुकान से अपहरण कर लखनऊ ले जा कर रखा था तथा साथियों के साथ मिलकर हत्या के इरादे से बहराइच ले जा रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौर्य थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3. हे0का0 उदयचन्द, हे0का0 विपिन यादव, हे0का0 राजेश सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
4. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 अमित कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
0 टिप्पणियाँ