Subscribe Us

यातायात नियमों को तोडऩे वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई


रिपोर्ट:-आफताब कमाल खान

सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने वाहन चैकिंग कर चालानी कार्यवाही की इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की कार्यवाही देखकर अपने वाहन मोड़कर भागने की कोशिश भी की। जिन्हें यातायात पुलिस कर्मियों ने पकड़कर चालान बनाए घण्टों तक चली इस कार्यवाही को प्रभारी यातायात अमरेश कुमार कि अगुवाई में अंजाम दिया गया। कार्यवाही सनई पर चौराहे पर की गई। कार्यवाही की चपेट में सबसे अधिक नाबालिग वाहन चालक एवं दो पहिया वाहन पर तीन सवारी वाले आए। दोपहर में पुलिस की इस कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य लोगो में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाना है।सिद्धार्थनगर प्रभारी यातायात अमरेश कुमार  द्वारा बांसी मार्किट ,सनई चौराहा ,साड़ी  तिराहा आदि स्थानों पर अवैध रूप से खडे वाहनों को हटवाया गया एवं रिफ्लेक्टर चस्पा किया गया तथा यातायात नियम का पालन न करने वाले 35 वाहनों से 37500/-रू0 शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी तथा आम जनमानस को हेलमेट व सीट बेल्ट धारण करने के पश्चात् ही वाहन चलाने और प्रत्येक दशा में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भारी कमी लायी जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ