रिज़वान अहमद
बाराबंकी : मसौली यासमीन पाली क्लिनिक के तत्वाधान में रविवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत भवन में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर में 106 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच कर उचित परामर्श दिया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उदघाटन करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी मदद मिलती। ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर सभी प्रकार की बीमारियों की जाँच कराकर उपचार करा सकते हैं। उन्होंने इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर अन्य क्षेत्रों में भी कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ0 एहसान ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच करते हुए कहा कि सर्दियों का मौसम स्वास्थ्य के लिए उत्तम है, लेकिन हृदय रोगियों को सावधान रहने की जरूरत है। हृदय रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए सर्दियां काफी सारी गंभीर परेशानियां पैदा कर सकती है। महिला चिकित्सक डॉ0 तब्बसुम कौसर ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच परामर्श देते हुए दवाएं दी।इस मौके पर स्टाफ, समरीन खान, रोहित कुमार, विशाल सिंह, रामलखन, सूरज यादव, नूरुल आमीन, राजेन्द्र यादव, इशरत अली, शब्बू खान, जम्मू खान, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, हाफिज जमील अहमद, कारी मुईन सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ