असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। महाशिवरात्रि के अवसर पर जनपद मुख्यालय के नौगढ़ स्थित महारिया ढाले पर स्थित शिव मंदिर पर मेला का आयोजन किया गया है।विगत वर्षों की बात कहे तो इस वर्ष भी संगीत पार्टी द्वारा आज और कल दो रात्रि कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगा।जिसमें आसपास गांव के हजारों लोगों संकृति कार्यक्रम का आनंद उठायेंगे।वहीं महरिया ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह (हनुमान) ने बताया कि कल शनिवार दिन में 1:00 बजे से शिव मंदिर पोखरे पर शिवरात्रि का मेला भी लगेगा।इस अवसर पर मेला आयोजक समिति द्वारा भंडारा का आयोजन भी किया जायेगा।यह जानकारी ग्राम प्रधान हनुमान ने दी।
आयोजक - ओमप्रकाश सिंह (हनुमान) प्रधान ग्राम पंचायत महरिया,राजेश सहानी,अजय वर्मा,दिनेश सहानी, वीरेंद्र सहानी,जलन्धर मौर्य, मदन कुमार ,राघवेन्द्र लोधी, राजाराम, रामविलास, चन्द्र शेखर,सन्तोष एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला।
0 टिप्पणियाँ